उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है और समाज और देश को उन पर गौरन्वित करती है। अपनी प्रतिभा, मेहनत और संकल्प से कामयाबी को पाकर बेटा और बेटी में असमानता का भेद कम करती है तो वहीं अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवा व युवतियों की प्रेरणा भी बनती है। उत्तराखण्ड की बेटियां अपने हुनर और परिश्रम के बदौलत अपने परिजनों का तो गौरव बढाती है परन्तु सफलता के कई मुकाम हासिल कर प्रदेश और देश को भी उन पर गौरन्वित होने का अवसर देती है। आज हम पिथौरागढ़ जिले की ऐसे ही एक होनहार बेटी के बारे में बता रहे है जिसने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर जनपद का नाम रोशन किया है।
बता दें, पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के गलाती धामी गांव की रहने वाली पूजा धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से आयोजित स्टेट अंपायर पैनल परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता के साथ ही सीमांत जिले का मान बढ़ाया है। बचपन से ही क्रिकेट की शौकीन पूजा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनकी मां कलावती धामी और पिता उत्तम सिंह धामी काफी खुश हैं और खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पिथौरागढ़ एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पूजा पूर्व से ही शानदार खिलाड़ी रही हैं। पूजा 2018 से 2021 तक उत्तराखण्ड सीनियर महिला टीम की सदस्य और उत्तराखण्ड अंडर -23 टीम की उपकप्तान भी रह चुकी हैं। जनपद की बेटी ने अंपायरिंग में स्टेट पैनल की परीक्षा उत्तीर्ण कर स्टेट में नाम दर्ज कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह सम्मान की बात है। उनके परीक्षा पास करने पर खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, प्रकाश दिगारी, आयुश जोशी, दिव्यांश पंत, दिनेश जोशी, एनएस बिष्ट, डॉ. आरएस सिर्खाल, नवीन पुनेठा, कैलाश चंद, ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र लुंठी, सचिव ललित पंत, भूपेश बिष्ट, जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने पूजा को शुभकामनाएं दी हैं।