उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के होनहार युवा अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में उत्तीर्ण कर दिल्ली आईआईटी में प्रवेश पाकर अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के सौरभ बड़थ्वाल की।
बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने वाले नगर क्षेत्र के व्यापारी राजेंद्र बड़थ्वाल के बेटे सौरभ बड़थ्वाल का चयन आईआईटी दिल्ली के लिए हुआ है। आईआईटी दिल्ली में एमटेक के लिए चयन होने पर सौरभ को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेहद सामान्य परिवार से आने वाले सौरभ के पिता श्रीनगर में चाय की दुकान संचालित करते हैं। इसके साथ ही गौ सेवा संवर्धन समिति के सदस्य भी हैं। वहीं, सौरभ के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। दोनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। सौरभ उनका छोटा बेटा है। उनका बड़ा बेटा पॉलिटेक्निक करने के बाद गढ़वाल विवि से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, जबकि सौरभ ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी से इस साल कंप्यूटर साइंस विषय से बीटेक पूरा किया।
खास बात यह है कि सौरभ ने बिना कोचिंग के गेट क्वालीफाई किया है। और अब सौरभ आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस विषय से M.Tech की पढ़ाई करेंगे। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। सौरभ की इस अभूतपूर्व सफलता पर उत्तर नारी की टीम की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।