Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कार के ऊपर पहाड़ी से गिरा पत्थर, बाल बाल बचे वाहन सवार

उत्तर नारी डेस्क 


बदरीनाथ हाईवे मैठाणा - पुरसाड़ी के बीच मैठाणा स्लाइड के पास देहरादून से गोपेश्वर जा रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। गनीमत रही कि अपनी निजी कार में सवार सेना में सेवारत जोशीमठ ब्लॉक निवासी (हाल निवास गोपेश्वर) भूपेंद्र सिंह फरस्वाण उनकी पत्नी व दोनों बच्चे बाल बाल बच गए। 

चमोली प्रसाशन व पुलिस ने भी बरसात के दौरान सभी लोग से अपील की है कि बरसात शुरू हो चुकी है पहाड़ों पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। किसी बड़े पेड़, ट्रांसफॉर्मर एवं चट्टानों के नीचे वाहनों को खड़ा न करें।

Comments