उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के चार जिलों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में कई दौर की तेज बारिश होने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन प्रदेश भर के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते अभी भी 46 मार्ग बंद है। जिन्हें खोलने का कार्य किया जा रहा है।