उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 29 जुलाई को राज्य के देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। इसलिए इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने अलर्ट किया जारी। देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश की संभावना। राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के है आसार।