उत्तर नारी डेस्क
राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में मासूम के साथ दरिंदगी के इतने दिनों बाद आखिरकार रोडवेज प्रबंधन गहरी नींद से जागा हैं। रोडवेज प्रबंधन ने तेजी से कार्रवाई शुरू करते हुए सभी चालकों व कंडक्टर के सत्यापन के आदेश दिए हैं। रोडवेज प्रबंधन ने सभी अनुबंधित बसों पर चल रहे चालक और कंडक्टर के पुलिस सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सभी बसों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा से जुड़े पैनिक बटन को ऑन करके रखना होगा।
बता दें, रोडवेज प्रबंधन ने रोडवेज बसों की रोजाना शाम के समय नियमित जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही और इसकी रिपोर्ट भी सभी आईएसबीटी और मुख्यालय से अटैच ऑफिस को देनी होगी की कितनी बसों में सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और पैनिक बटन लगे हुए हैं। सभी बसों को 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा से जुड़े पैनिक बटन को ऑन करके रखना होगा।
देहरादून के साथ-साथ अन्य बस अड्डे और आईएसबीटी में सुरक्षा गार्ड की तैनाती बढ़ाई जाएगी। इसके लिए रोडवेज एमडी डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने अतिरिक्त गार्ड लगाने के निर्देश विभाग को दे दिए हैं। साथ ही तमाम जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य कर दिए गए हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार
13 अगस्त की रात देहरादून आईएसबीटी में पांच आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद नाबालिग बदहवास हालत में मिली। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने जब किशोरी से पूछताछ की तो तब दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।