उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रदेश के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में टिहरी जिले के अनिल रावत ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा में पांचवीं रेंक हासिल कर परिजन समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनिल की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें, टिहरी जिले में जौनपुर ब्लॉक के कैम्पटी क्षेत्र में ग्राम पंचायत लगवाल गांव के छोटे से गांव मतेला के निवासी अनील रावत ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा में पांचवीं रेंक हासिल कर जौनपुर क्षेत्र के पहले डिप्टी कलेक्टर बने। जिससे पूरे जौनपुर क्षेत्र में खुशी की लहर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें जारी रिजल्ट के अनुसार 289 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें दस डिप्टी कलेक्टरों में कैम्पटी क्षेत्र के ग्राम मतेला गांव के अनील का भी नाम आया है। वहीं, अनील रावत की पांचवी तक शिक्षा सिद्ध हमारी पाठशाला मतेला से हुई। पांचवी के बाद अनील ने जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल से इंटर की परीक्षा पास कर बीटेक जीपी पंत घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल से किया। अनील के पिता चन्द्र सिंह रावत नगर पालिक मसूरी में कार्यरत है और माता लीला देवी गृहणी है।