Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की भावना टाकुली ने तलवारबाजी चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मैडल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर एक बेटी ने राज्य को गौरवान्वित किया है। मूल रूप से बागेश्वर की रहने वाली भावना टाकुली ने फेंसिंग यानी तलवारबाजी चैंपियनशिप के कैडेट वर्ग में सिल्वर मैडल जीता है। जिससे परिजनों में खुशी का माहौल है। 

बता दें, भावना टाकुली के पिता प्रताप सिंह टाकुली भारतीय सेना में तैनात हैं। भावना के पिता प्रताप सिंह स्वयं सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं।  भावना सोशल बलूनी स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं। सोशल बलूनी फेंसिंग अकादमी के खेल विभाग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही भावना टाकूली ने दिल्ली में चल रही खेलो इंडिया रेंकिंग फेंसिंग चैंपियनशिप के कैडेट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है। खेल विभाग ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

भावना के कोच प्रदीप कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। लीग और नाकआउट राउंड में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को हराकर भावना ने सिल्वर मेडल हासिल किया।

Comments