उत्तर नारी डेस्क
चारधाम यात्रा, जो भारत के चार प्रमुख तीर्थ स्थलों - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ - तक पहुँचने का एक पवित्र मार्ग है, हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है। इस यात्रा के दौरान भक्तजन अपनी धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य और अलौकिक अनुभव प्राप्त करने के लिए यात्रा करते हैं। लेकिन हाल के वर्षों में, खासकर यात्रा के मौसम में, हेली सेवाओं और होटल बुकिंग में धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई है। ऐसी धोखाधड़ियों के कारण ना केवल श्रद्धालुओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, बल्कि उनके धार्मिक अनुभव को भी खराब कर देती हैं।
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, चमोली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसका उद्देश्य धोखाधड़ी को रोकना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। 18 अगस्त को थाना श्री बद्रीनाथ पुलिस ने साधु सुधा आश्रम के स्वामी श्री आनन्द जी के सहयोग से संयुक्त रुप से बद्रीनाथ क्षेत्र के विभिन्न होटलों में पंपलेट लगाकर और लोगों को जागरूक करने वाले पंपलेट वितरित करके लोगों को सतर्क किया है।
प्रचार सामग्री और सूचनाओं में यात्रियों को ऐसे फ्रॉड से सावधान रहने के लिए सलाह दी जा रही है। इसमें अनजान एजेंटों से सतर्क रहने, हैली और होटलों की बुकिंग के लिए केवल प्रतिष्ठित वेबसाइटों या एजेंसियों का उपयोग करने, और बुकिंग के समय सभी आवश्यक कागजात और दस्तावेज़ जैसी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान आकर्षित किया गया है। पुलिस द्वारा यह पहल धोखाधड़ी से होने वाले नुकसान को कम करने और यात्रियों को सुरक्षित और सुचारू चारधाम यात्रा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
चारधाम यात्रा हेतु हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट https://heliyatra.irctc.co.in है। उक्त जागरुकता अभियान के दौरान थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी व कां0 चन्दन नागरकोटी मौजूद रहे।