उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखंड में 21 अगस्त से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैण में विधानसभा का मानसून सत्र आहूत हुआ है। जिसके संबंध में आज देहरादून स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता मे सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं पर गहन मंथन किया गया, जिसमें मुख्य सचिव के साथ ही उत्तराखंड के डीजीपी और तमाम सचिव सहित विधानसभा सचिवालय के कर्मी मौजूद रहे , विधानसभा में हुई बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है की इस बैठक के माध्यम से गैरसैंण में सत्र के दौरान पानी,बिजली और सुरक्षा के लेकर को बैठक की गई जिसमे सभी ऑफिसर को निर्देशित कर दिया गया है की सत्र को लेकर व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए और सत्र सुचारू रूप से चल सके वही विधायकों के द्वारा सत्र के लिए 500 प्रश्न प्राप्त हो चुके है।
वही सत्र के दौरान विपक्ष लगातार सत्र की समयावधी को लेकर सवाल खड़े करते रहा है , विपक्ष का कहना है की सत्र की अवधि कम है ,जिस कारण वह अपने क्षेत्र की समस्यों पर चर्चा नही कर पाते,जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष का कहना है की जो प्रश्न विधानसभा के पटल पर आते है उनका जवाब मिलता है और प्रसाय भी यही रहता है की विधानसभा के सदस्य ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को विधानसभा के पटल उठा सकें , वही अगर माहौल अच्छा रहता है तो पूरे प्रश्न भी उठाए जा सके है अगर हंगामा होता है तो प्रश्न नही उठ पाते है , विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा की अपने क्षेत्रों की बात को जरूर उठाएं , और शांतिपूर्ण ढंग से प्रश्न उठाएंगे तो जवाब भी जायदा से जायदा मिलेंगे।
%20%20dt.22%20to%2026%20January,%202026%20(Republic%20Day).jpg)
%20UCC%20%20dt.%2027%20January,%202026%20to%2021%20February,%202026.jpeg)
