Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट बने ओलंपिक में बॉक्सिंग के समीक्षक

 उत्तर नारी डेस्क 


देवभूमि उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर एशियाई मेडलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट को पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जो 31 जुलाई यानी मंगलवार को टीम के साथ पेरिस रवाना हुए हैं। डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट को समीक्षक नियुक्त किए जाने से सीमांत के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि ओलंपिक खेल में समीक्षक की जिम्मेदारी मिलना बड़ी उपलब्धि है। 

बता दें, मूल रूप से पिथौरागढ़ के नगरोड़ा बुंगाछीना के रहने वाले डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट एशियन मेडलिस्ट, सैफ गेम्स मेडलिस्ट मुक्केबाज होने के साथ ही सात वर्षों तक भारतीय बाक्सिंग टीम के प्रशिक्षक रह चुके हैं। डॉ. धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारतीय दल में शामिल रहे हैं। वहीं, उनके प्रशिक्षित पांच खिलाड़ियों को सरकार ने अर्जुन अवार्ड और एक को द्रोणाचार्य अवार्ड से भी दिया है। उन्हें भारतीय बॉक्सिंग टीम का समीक्षक बनाए जाने पर खेल विभाग के अधिकारियों, उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ, जिला ओलम्पिक संघ, कै. हरि सिंह थापा जिला मुक्केबाजी एसोशिएशन ने खशी जताई है।

Comments