उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों में ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। जिससे बिल्डरो में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें, कि प्रवर्तन निदेशालय फर्जी रजिस्ट्री और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई कर रही है। छापेमारी से कई बिल्डरों और भू-माफियाओं में डर का माहौल है।
फर्जी रजिस्ट्री और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई देशभर के 18 जगहों पर जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम और दिल्ली शामिल हैं। वही, ईडी की कार्रवाई के बाद से कई बिल्ड़रों और भू-माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल देहरादून और ऋषिकेश में ईडी की छापेमारी जारी है।