उत्तर नारी डेस्क
शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शिक्षण कार्मिक के 15 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://gbpuat.ac.in/ पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आयु सीमा व आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। पंतनगर, विश्वविद्यालय की इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन कर्ता ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता व वेतन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। आवेदन के बाद नियुक्त हुए शिक्षण कार्मिकों को प्रतिमा रु. 25,000 – 30,000/- वेतन प्रदान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया
शिक्षण कार्मिकों के पद के लिए आए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार पर आधारित होगा। इसके लिए साक्षात्कार तिथि 6 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।