Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार वाइनशॉप में नोटों को लेकर फर्जीवाड़ा, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर नारी डेस्क 


पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक वाइनशॉप में पैसों के लेनदेन के दौरान कुछ नकली नोट बरामद हुए है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया। 

बता दें, कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 20 दिन पहले कोटद्वार वाइनशॉप से बैंक में कैश जमा होने गया था, जहां कैश काउंटर पर कैशियर ने वाइनशॉप के कर्मचारी को बताया गया की इसमें 2-3 नोट एक ही नंबर के है। उस समय ये सूचना न तो वाइनशॉप के स्टाफ और न ही बैंक के द्वारा पुलिस को दी गई। लेकिन कल शुक्रवार को वाइनशॉप में कैश काउंटिंग के समय फिर से उसी नंबर का एक नोट मिला, जिसके बाद हरकत में आते हुए उस नोट को थाना मंगवाकर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस के अनुसार अब तक बैंक या वाइनशॉप के किसी भी कर्मचारी द्वारा इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच और कार्यवाही की जायेगी।

Comments