उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रहने वाले 11 वर्षीय हार्दिक का चयन बास्केटबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के लिए हुआ है। आपको बता दें, हार्दिक उत्तराखण्ड के पहले और भारत के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं जो बीएफआई के लिए चयनित हुए हैं। हार्दिक एन मैरी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र हैं। हार्दिक के माता-पिता मनीष और रोमा रघुवंशी पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं।
बताते चलें चेन्नई में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर-15 ट्रायल में देहरादून के हार्दिक रघुवंशी का चयन हुआ है। अब महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय आवासीय विद्यालय, कॉर्वस अमेरिकन अकादमी हार्दिक के आगे के अध्ययन और बास्केटबॉल प्रशिक्षण की जिम्मेदारी लेगी।
मनीष रघुवंशी ने बताया कि वे तुलाज इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबॉल कोच और ओएनजीसी बास्केटबॉल क्लब के सदस्य भी हैं और उन्होंने अपने बेटे को खुद ट्रेनिंग दी है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत से बीएफआई की ओर से कुल 25 लड़के और 25 लड़कियों का चयन किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों में हार्दिक की उम्र सबसे कम है।