Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : पहाड़ी महासभा का शपथ ग्रहण हुआ सम्पन्न

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ी महासभा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को प्रेस क्लब में मनाया गया। समारोह में उपस्थित रघुवीर दास, सेनानायक पीएसी सुरजीत पंवार, महंत दिनेशानंद भारती, महंत योगेन्द्रानंद महाराज, चुनाव अधिकारी त्रिलोकचंद भट्ट ने नवनिर्वाचित अध्य्क्ष तरुण व्यास, उपाध्यक्ष मयंक पोखरियाल, महासचिव जसवंत बिष्ट, कोष सचिव तरुण जोशी, महिला प्रकोष्ठ अध्य्क्ष सरिता पुरोहित, महासचिव महिला प्रकोष्ठ मीरा रतूड़ी, कार्यकारणी सदस्य निशा नोडियाल, लता जोशी, मनोज रावत, रमेश चंद्र पंत, अतुल गोसाई, रवि बाबु शर्मा को पद की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर सभी अथितियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए पहाड़ी भाषा को और मजबूत करने पर बल दिया। सभी ने समाज से अपील कर कहा कि अपने बच्चों को अपनी भाषा सिखाएं और इसके लिए पहाड़ी महासभा को ऐसी कक्षाएं चलानी चाहिए, जहां पहाड़ में बोली जाने वाली हर भाषा को सिखाया जाए। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया और निवर्तमान अध्यक्ष ने पहाड़ी महासभा के गठन से अब तक यात्रा को सुनाया।

Comments