Uttarnari header

uttarnari

कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करने पंहुचे भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल स्थित बाबा नीम करौली महाराज का कैंची धाम देश और विदेश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। कई नामी हस्तियां और खिलाड़ी बाबा के आशीर्वाद के लिए उनके मन्दिर पहुँच चुके हैं। क्रिकेटर विराट कोहली हो या महेंद्र सिंह धोनी या फिर अन्य फिल्मी सितारे बाबा नीम करौली के दर्शन कर चुके है। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह भी कैंची धाम में बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन को पहुंचे और उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया। 

भारतीय टीम के प्रसिद्ध क्रिकेटर रिंकू सिंह शनिवार 3 अगस्त को कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा कर आशीर्वाद लिया। उनके साथ क्रिकेटर आर्यन जुयाल भी मौजूद थे। रिंकू सिंह लगभग आधे घंटे तक मंदिर में रहे जिसके बाद वे वापस लौट गए। उनके प्रशंसकों ने उन्हें देख कर उनके साथ फोटो और सेल्फी ली। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह और ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने उन्हें बाबा के चमत्कारों और उनसे जुड़ी कहानियों के बारे में बताया। रिंकू सिंह ने कहा कि कैंची धाम आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ और बाबा के प्रति उनकी आस्था उन्हें यहाँ खींच लाई।

Comments