उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की महिलाएं व बच्चे खेलों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश दुनिया में अपने क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में चंपावत जिले की ईशु डांगी ने अपने बेटे धैर्य और प्रगति के साथ उत्तराखण्ड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 13 पदक हासिल किए हैं। जिससे उनके क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
बता दें, चंपावत जिले के टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी के निवासी भरत सिंह डांगी की पत्नी ईशु डांगी, पुत्र धैर्य और पुत्री प्रगति ने बीते सोमवार को उत्तराखण्ड राइफल एसोसिएशन की ओर से देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में 22वीं उत्तराखण्ड स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में 17 वर्षीय प्रगति डांगी ने चार स्वर्ण और दो रजत पदक जीते, जबकि 15 वर्षीय धैर्य ने 50 मी फ्री पिस्टल वर्ग में कुल तीन स्वर्ण समेत एक रजत तथा एक कांस्य पदक हासिल किया। ईशू डांगी ने 50 मीटर थ्री पोजीशन राइफल टीम इवेंट में रजत पदक तथा 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया। इस परिवार की शानदार उपलब्धियों ने उनकी मेहनत और लगन को उजागर किया है।