उत्तर नारी डेस्क
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कर्णघाटी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छत्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
राष्ट्र गान के साथ प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती जी ने ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता सेनानियो को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनेकों बलिदानो एवम संघर्षों के बाद हमे स्वतंत्रता प्राप्त हुई जिसका मान हमें आपने आदर्श आचरण से बढ़ाना होगा।
आज का युवा ही कल राष्ट्र का नायक है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुकरेती ने विद्यार्थियों को नशामुक्त भारत के लिए संकल्पित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित था।