Uttarnari header

उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

 उत्तर नारी डेस्क 


पेरिस ओलंपिक 2024 में बैडमिंटन में भारत के लक्ष्य सेन ने अभी तक हुए मुकाबलों मे अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ने भारत के ही एचएस प्रणय को हराया है। उन्होंने प्रणय के खिलाफ 21-12 और 21-6 से जीत दर्ज की है। लक्ष्य ओलंपिक के बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले साल 2012 में पी कश्यप और रियो ओलंपिक 2016 में किदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। अब लक्ष्य ने 8 साल बाद बड़ा कारनामा कर दिया है। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चेन चाउ टीएन से होगा।

बता दें, 16 अगस्त 2001 को अल्मोड़ा में जन्मे शटलर लक्ष्य सेन मूलरूप से जिले के सोमेश्वर के ग्राम रस्यारा निवासी हैं। लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले मुकाबले में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को करारी शिकस्त दी थी। जिसमें लक्ष्य ने यह मैच 21-8 और 22-20 से अपने नाम किया। इसके पश्चात दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरगी को पिछले मैच मे शानदार शिकस्त दी। वहीं 31 जुलाई को विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जिसके पश्चात 1 अगस्त को उनका मुकाबला भारत के ही एच प्रणय से हुआ जिन्हें लक्ष्य ने 21–12 व 21-6 पॉइंट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब लक्ष्य का मुकाबला शुक्रवार यानी आज शाम को 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे के चेन चाउ टीएन से होगा।

Comments