Uttarnari header

हल्द्वानी पहुंचे लक्ष्य सेन, कहा- मुझे बड़ा दुख है कि मैं भारत के लिए गोल्ड नहीं ला पाया

उत्तर नारी डेस्क 


पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अपने कोच व माता-पिता के साथ आज हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी पहुंचने पर लक्ष्य सेन का खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। एक कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य सेन अपने माता पिता के साथ हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे बड़े दुख है कि मैं भारत के लिए गोल्ड नहीं ला पाया, कहा लेकिन मेरा प्रयास रहेगा की आगे मैं भारत के लिए गोल्ड लाऊ। 

लक्ष्य सेन ने कहा कि जिस प्रकार से भारत के लोगों का प्यार मुझे पेरिस के अंदर और पेरिस के बाहर दिखाई पड़ा मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन मैं अपने देश के लिये गोल्ड नहीं ला सका इसका मुझे दुख है। वही उनके पिता ने कहा कि मैं अपने बेटे का पिता होने के साथ-साथ कोच भी हूं। बताया कि लक्ष्य जब गोल्ड नही ला पाया तो वह काफी मायूस और रोया था। उसका कहना था जिस प्रकार से भारत का नेतृत्व बैडमिंटन एकल में मैंने किया मुझे पूरी आशा थी कि मैं भारत को बैडमिंटन में गोल्ड दिलाऊंगा लेकिन मैं उसमें खरा नहीं उतर पाया। लेकिन मैं अपनी जो भी कमी रही उसको पूरा करूंगा। वहीं, उत्तराखण्ड पुलिस की तरफ से लक्ष्य को नौकरी देने का भी ऑफर आया है लेकिन लक्ष्य ने अभी तक उसका कोई भी जवाब नहीं दिया है।

Comments