उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून लागू करने की मांग लम्बे समय से चल रही है। जिसे लेकर टिहरी, देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, हल्द्वानी जैसी कई जगहों पर महा रैलियों तक का आयोजन भी किया जा चुका है। जिसके चलते अब एक सितंबर को चमोली जिले के गैरसैंण में मूल निवास-भू कानून महारैली आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
बता दें, मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति ने व्यापार सभाओं, महिला मंगल दलों, राज्य आंदोलनकारी संगठन, छात्र संगठनों, पंचायत जनप्रतिनिधि संगठन, पूर्व सैनिक संगठन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। इस बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 1 सितंबर को गैरसैंण में स्वाभिमान महारैली आयोजित की जाएगी। इस स्वाभिमान महारैली में राजनीतिक दलों के बैनर-झंडों पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। समिति की ओर से सभी राजनीतिक दलों से कहा गया है कि महारैली में आम जनता की तरह समर्थन में आएं।
मोहित डिमरी ने बताया स्वाभिमान महारैली रामलीला परिसर मुख्य बाजार गैरसैंण से शुरू होगी। रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस रामलीला परिसर में समाप्त होगी। उन्होंने आम जनता से 1 सितंबर को भारी से भारी संख्या में गैरसैंण पहुंचने की अपील की। वहीं, उन्होंने कहा है कि अगर इसके बाद भी मांग पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा है। दरअसल रैली निकालकर जन-जन को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।