उत्तर नारी डेस्क
एस0पी0 पिथौरागढ़, रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत प्रतिशत सत्यापन हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने/ लड़ाई-झगड़ा कर शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने व यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध लगातार सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में विगत दिवस जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की गई:-
ट्रैफिक रुल तोड़ने/ मिशन मर्यादा के तहत कार्यवाही:- जनपद के समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 98 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिसमें रैश ड्राइविंग करते हुए पाये जाने पर एक वाहन चालक के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किया गया।
सत्यापन अभियान के तहत कार्यवाही:- जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन हेतु पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस दौरान निराड़ा निवासी जय प्रकाश देवलाल द्वारा अपने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराये जाने पर अपर उ0नि0 भुवन राम आर्या, कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा उक्त मकान मालिक के विरुद्ध पु0अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10,000/- रु0 का कोर्ट का चालन किया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।