उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी गढ़वाल जिले क्षेत्र कोट ब्लॉक के गिठीछेड़ा में दो युवकों की डूबने की सूचना है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय लोगों की सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि दो युवा जिनकी उम्र 18 साल और 21 साल थी वह लगभग 2:00 बजे के करीबन गिठीछेड़ा मैं अपनी बाइक से आये थे। जिसके बाद यह दोनों ही लापता है दोनों युवक के कपड़े और फोन तालाब के किनारे ही रखे हुए हैं। फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ की टीम दोनों युवाको का रेस्क्यू कर रही है। लेकिन फिलहाल अभी दोनों युवाको का पता नहीं चल पाया है। दोनों ही युवक खडेथ तल्ला के बताए जा रहे हैं।