उत्तर नारी डेस्क
जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार के सक्रिय होने के कारण पुलिस टीम द्वारा लगातार दिन-रात गश्त की जा रही है। गश्त के दौरान पुलिस द्वारा पीए सिस्टम के माध्यम से अनाउन्समेंट कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है। इसके अलावा खेतों में काम करने और घास काटने वाली महिलाओं को समूह बनाकर ही अपने कार्यों को करने हेतु कहा जा रहा है, जिससे गुलदार के हमले से बचा जा सके। साथ ही पुलिस टीम द्वारा रिखणीख़ाल क्षेत्रान्तर्गत कस्बों में सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों को ब्रीफ कर अवगत कराया गया है कि देर रात तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर आवाजाही न करें। इस दौरान कस्बा देवियोंखाल, ढाबखाल और रिखणीखाल बाजार में भी गुलदार से बचाव हेतु जागरूकता पम्पलेट लगाए गए हैं।