उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वरसिंह छात्र-छात्राओं को वर्तमान में युवा वर्ग में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को कम करने एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जागरूक कर दिया नशे से दूर रहने का संदेश।
दिनांक 12.08.2024 को गोविन्द बल्लभ पंत अभियान्त्रिकी महाविद्यालय घुड़दौड़ी पौड़ी गढ़वाल में ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा छात्र छात्राओं को बताया कि 18 से 25 वर्ष की उम्र कैरियर की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण उम्र होती है अतः युवा इस उम्र में नशे की ओर बिल्कुल भी आकर्षित न हो और अपनी ऊर्जा को पॉजिटिव कार्य, पढ़ाई, खेलकूद आदि में लगाएं महोदय द्वारा बताया कि वर्तमान में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति चिंता का विषय है व नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेता जा रहा है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा और युवाओं को नशे से दूर रहना होगा। साथ ही ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ की थीम पर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूल/कॉलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक कर नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलायी गयी।