Uttarnari header

मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

बीती 25 अगस्त को वादी विक्रम सिह रावत, निवासी ग्राम जाखणी घिल्डियाल गांव, कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढवाल ने थाना श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति ने वादी के दुकान में घुसकर चार्जिग पर लगा मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना श्रीनगर पर मु0अ0सं0 58/2024, धारा 305 (ए) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित कर घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयास करते हुये दिनाँक 26 अगस्त को अभियुक्त सुनील उर्फ सोनू को अलकेश्वर घाट श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments