Uttarnari header

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर ऋषभ पंत देंगे ये ईनाम

उत्तर नारी डेस्क 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 6 अगस्त को हुए पुरुष जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो से मेडल इवेंट में जगह बना ली। नीरज ने क्वालिफिकेशन राउंड में 89.34 मीटर का थ्रो फेंका। अब उनके गोल्ड मेडल जीतने पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं। ऐसे में भारत के दिग्गज क्रिकेटर ऋषभ पंत ने नीरज चोपड़ा को लेकर अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया है जो वायरल हो रहा है। पंत ने अपने पोस्ट में फैन्स को इनाम देने की बात कही है।

ऋषभ पंत के सोशल मीडिया 'एक्स' अकाउंट पर लिखा है, "अगर नीरज कल गोल्ड मेडल जीतते हैं तो मैं उस फैन को 100089 रुपए दूंगा जो इस ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा और बाकी के जो फैंस टॉप-10 में रहेंगे उन्हें फ्लाइट की टिकट मिलेगी। आइए हम सभी मेरे भाई नीरज का समर्थन करें।" भारतीय विकेटकीपर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

बता दें, नीरज चोपड़ा जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 87.58 मीटर का थ्रो करने के साथ गोल्ड मेडल जीता था वह पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में बाकी एथलीट के मुकाबले सबसे दूर भाला फेंका था। वहीं, नीरज ओलंपिक गोल्ड मेडल को फिर से जीतने के लिए 8 अगस्त की रात को मेडल इवेंट में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक खेलों में भारत ने अभी तक तीन ब्रोन्ज मेडल जीते हैं और ये तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं। इसके अलावा भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। विनेश फोगाट ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। विनेश ने एक ही दिन में तीन दमदार पहलवानों को पटखनी दी, जिसमें टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की सुसाकी भी शामिल हैं। सुसाकी ने इससे पहले अपना कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं गंवाया था।

Comments