उत्तर नारी डेस्क
बीती 12 अगस्त की रात्रि को श्री बद्रीनाथ से पांडुकेश्वर की ओर जा रहे क्रेटा वाहन में दो व्यक्ति जो पहाड़ी से आये मलबा व पानी के कारण कंचननाला के बीच में ही फंस गए। जिसमें दोनो तेजी से वाहन से उतरे व एक व्यक्ति श्री बद्रीनाथ को ओऱ भागा व एक दोस्त नाले के उस पार ही फंस गया। जिसमें से एक मित्र भागते हुए देवदर्शिनी बैरियर पर पहुँचा व अपनी व्यथा सुनायी। जिसपर कोतवाली श्री बद्रीनाथ का पुलिस बल थाना प्रभारी नवनीत भंडारी के नेतृत्व मय एसडीआरएफ के घटनास्थल पर पहुँचा।
पुलिस ने तुरंत स्थिति को समझा और बचाव मिशन शुरू किया साथ ही उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय भी किए। आखिरकार, काफी मेहनत के बाद फंसे हुए युवक को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया, इस घटना ने यह भी साबित किया कि संकट के समय में एकजुटता और तेजी से कार्य करना कितना महत्वपूर्ण होता है। आज प्रात: वाहन को भी सकुशल निकाल दिया गया है। दोनो मित्रो द्वारा चमोली पुलिस का सह्रदय धन्यवाद किया गया।