Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से चलेगी

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार से दिल्ली की रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप 29 अगस्त को दिल्ली से कोटद्वार के बीच चलने वाली श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। बता दें, 29 अगस्त को श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से पांच घंटे लेट से संचालित होगी‌। बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक भी इस ट्रेन का संचालन इसी तरह पांच घंटे लेट से किया जाएगा। भारतीय रेलवे द्वारा यह फैसला हापुड़ और बिजनौर जनपद क्षेत्र में रेल ट्रैक के अंडरपास पर गार्डर रखने के कारण लिया गया है। जिसके कारण हापुड़ से गजरौला और गजरौला से बिजनौर के बीच अलग-अलग जगहों पर रेलवे का मेगा ब्लॉक रहेगा। 


इस समय पर चलेगी ट्रेन

श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पुरानी दिल्ली से जहां प्रात: सात बजे से रवाना होती है। लेकिन 29 अगस्त को यह ट्रेन दोपहर 12 बजे संचालित होगी। इसी तरह वर्तमान में जहां यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 1:30 बजे कोटद्वार पहुंचती है। वहीं 29 अगस्त को यह ट्रेन शाम 6:30 बजे कोटद्वार पहुंचेगी।

Comments