उत्तर नारी डेस्क
पहाड़ के बच्चे अपनी काबिलियत से देश और विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे है। उन्हें बस एक मौका चाहिए और उसके बाद तो वह कुछ ऐसा कर दिखाते है जिससे देवभूमि उत्तराखण्ड का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। इसी क्रम में राज्य की होनहार बेटी ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर का उच्च मुकाम हासिल कर अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। देवभूमि की इस बेटी के घरों में खुशी का माहौल है साथ ही माता-पिता गर्व की अनुभूति कर रहे हैं।
बता दें, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला के गव्यांग की निवासी सौम्या गर्ब्याल ने पीसीएस परीक्षा में दसवां स्थान हासिल किया है। जिसके चलते उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुआ है। बताते चलें सौम्या वर्तमान में नैनीताल जिले के भीमताल की निवासी हैं जिन्होंने अपनी हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2015 में भीमताल के ही हरमन माइनर स्कूल से उत्तीर्ण की है जबकि उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा 2017 में मोहन लाल साहब बाल विद्या मंदिर नैनीताल से उत्तीर्ण की तत्पश्चात वर्ष 2020 में सौम्या ने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन की परीक्षा उत्तीर्ण की। दरअसल इसके बाद सौम्या ने घर पर रहकर ही बिना कोचिंग लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की डिप्टी कलेक्टर परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सौम्या के पिता देव सिंह गर्ब्याल और माता बीना गर्ब्याल अभिसूचना विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भीमताल में कार्यरत हैं। जबकि सौम्या की बड़ी बहन साक्षी गर्ब्याल बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पीओ के पद पर हल्द्वानी में तैनात है। सौम्या की इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। उत्तर नारी टीम की ओर से सौम्या गर्ब्याल को ढेरों शुभकामनाएं।