Uttarnari header

कोटद्वार में साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क

बीती 3 अगस्त को वादी बलबीर सिंह रावत पुत्र स्व0 गोविन्द सिंह रावत, निवासी-सिताबपुर, कोटद्वार पौडी ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के बेटे की ट्यूशन सेन्टर जल निगम से नीचे P.N.C. कोचिंग सेन्टर से KROSS-K-40 साईकिल चोरी कर दी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-195/2024, धारा 305 (B) B.N.S बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  

कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नौशाद (उम्र-24 वर्ष) पुत्र शमशाद, निवासी-जसवंतपुर लुकाधडी,थाना नजीबाबाद, जिला-बिजनौर उ0प्र0 को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज की तरफ जाने वाली रोड़ से मय 05 चोरी की साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

Comments