Uttarnari header

युवती को परेशान करने, घरवालों से साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को भेजा जेल

उत्तर नारी डेस्क 

बीते दिन 27 अगस्त को वादी द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी कि एक मंजीत नामक व्यक्ति द्वारा मेरी भांजी जो वर्तमान में श्रीनगर में बीएससी की पढ़ाई कर रही है उसे लगभग तीन महीने से लगातार फोन करके उसका पीछा कर रहा है साथ ही मारपीट भी कर रहा है। यह मेरी भांजी का पीछा करते हुए जोशीमठ पहुंच गया और उसकी चाची और माँ को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। जब उसे पता चला कि भांजी दूसरे गांव में गयी है तो वो पीछा करते हुए वहाँ तक पहुँच गया जहाँ हमने उसे दबोच लिया फिर जब इससे इसका पूरा नाम पूछा तो इसके द्वारा अपना नाम मीरज कुमार पुत्र पुष्कर लाल निवासी मांसो चमोली बताया गया जिसे कोतवाली कर्णप्रयाग में लाया गया। उक्त शिकायत पर कोतवाली कर्णप्रयाग पर मु0अ0सं0 35/24 धारा 115(2)/351(3)/352/78 B.N.S. बनाम अभियुक्त मिराज पंजीकृत कर माननीय न्यायालय ने अभियुक्त को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया।

Comments