उत्तर नारी डेस्क
विगत 19 अगस्त को वादी निवासी ग्राम पटियाना थाना कालसी देहरादून द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनाँक 19 अगस्त को वादी द्वारा देहरादून डिपो की बस संख्या: यू0के0-07-पीए-2878 का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिये किया जा रहा था। शाम के समय लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास अत्यधिक जाम के कारण चालक द्वारा बस कच्चे में एक साइड उतार कर खडी की हुई थी, दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे। तभी अचानक सामने से एक कार संख्या: यू0के0-07-ओटी-6433 के चालक द्वारा रोंग साइड से आकर बस के ठीक सामने लगा दी और कार के चालक द्वारा बस के चालक को बस को पीछे हटाने को कहा गया, किन्तु जाम के चलते बस चालक द्वारा बस को पीछे हटाने से मना कर दिया, जिसको लेकर कार सवार व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे व हथियारों से लैस होकर रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट की गयी, जिससे बस का चालक तथा परिचालक दोनों घायल हो गये।
21 अगस्त को घटना में शामिल तीन अभियुक्तों 01. तौहिद उर्फ मोबिन 02. आसिक तथा 03. आमिर को लांघा रोड़ से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1️⃣- तौहिद उर्फ मोबिन पुत्र महबूब निवासी घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र - 24 वर्ष
2️⃣- आसिक पुत्र आबिद निवासी लांघा रोड़ घमोलो थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र - 19 वर्ष
3️⃣- आमिर पुत्र मौ0 हसन निवासी घमोलो खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष