Uttarnari header

उत्तराखण्ड : सड़क पर तंबाकू थूकने और सिगरेट पीने वालों पर कार्रवाई

उत्तर नारी डेस्क 


IAS दीपक रावत अक्सर अपनी कड़े तेवरों के लिए सुर्खियो मे रहते हैं। इसी क्रम मे आईएएस दीपक रावत ने  मंगलवार देर शाम नैनीताल की मॉल रोड का भ्रमण किया। जब आईएएस दीपक रावत मॉल रोड पर भ्रमण कर रहे थे, तो उन्होंने लोगों को सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करते देखा। उन्होंने पब्लिक प्लेस में धूम्रपान कर रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई  करने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा आईएएस दीपक रावत ने मॉल रोड में एक दुकान में कार्य करने वाले जम्मू निवासी एक व्यक्ति पर 500 रुपये जुर्माना लगाया। दरअसल, वह व्यक्तिर तम्बाकू खा कर रोड पर थूक रहा था। आईएएस दीपक रावत यहीं नहीं रुके। उन्होंने मल्लीताल के चेक पोस्ट में तैनात होम गार्ड को धूम्रपान करने पर 500 रुपये का चालान काटने के निर्देश दिए। आईएएस दीपक रावत ने पुलिस विभाग को सख्त निर्देश दिए कि खुले में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

इसके बाद आईएएस दीपक रावत पंत पार्क पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पंत पार्क से नगर पालिका परिषद तक लाइट नहीं होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर आयुक्त दीपक रावत ने मार्ग में जल्द लाइट लगाने की बात कही। इस दौरान प्राधिकरण सचिव विजय नाथ शुक्ल और अन्य मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने फुट पाथ  में ओपन जिम जानकारी ली, साथ ही ओपन जिम को और बेहतर बनाने की बात कही। पार्क और फुट पाथ की बेहतर देख रेख करने के निर्देश दिए।

Comments