उत्तर नारी डेस्क
गैरसैंण में विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से पहले ही शासन-प्रशासन की चुनौती शुरू हो गई हैं। बीते सायं से शुरू बारिश के बाद कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण जाने वाला रास्ता कई जगहों पर बाधित हो रहा है। जिसकी वजह से सत्र के पहले ही कई जिलों के जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी मार्ग पर घंटों फंसे रहे।
विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के सरकार की भी चुनौतियां बढ़ गई हैं। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते गैरसैंण के भराड़ीसैण में मौजूद विधानसभा भवन तक पहुंचाने के लिए कई माननीय को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सत्र के पहले दिन ही कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण तक वीआईपी मूवमेंट बाधित रहा। दरअसल, पूरी रात हुई बारिश के बाद कर्णप्रयाग से आगे सिमली तक सड़क करीब नौ जगहों पर बाधित रहा, जिसे स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा तत्काल खोलने का काम किया गया। हालांकि इस दौरान पौड़ी और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के अलावा सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली के साथ-साथ सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी घंटों फंसे रहे।