Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कोटद्वार की रिया खत्री का राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर फुटबॉल टीम में चयन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है। सेना में जाकर देश की सुरक्षा करना हो या खेल के मैदान में डटकर अपना दमखम दिखाना हो वह हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। एक बार फिर एक बेटी ने राज्य को गौरवान्वित किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के शहर कोटद्वार उमरावनगर मोटाढाक की निवासी रिया खत्री का उत्तराखण्ड फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। जो अब एक अगस्त को बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड टीम की ओर से खेलने वाली है। 

बता दें, रिया खत्री अभी कक्षा 9वीं की छात्रा है जो बाल भारती पब्लिक  स्कूल में अध्यनरत है। रिया के पिता नायब सूबेदार अर्जुन सिंह खत्री भारतीय सेना में कार्यरत हैं जबकि  माता सुनीता खत्री गृहणी है। रिया ने 19 जुलाई को देहरादून में राज्य स्तरीय टीम के चयन में ट्रायल दिया था जिसके पश्चात उन्हें दो सप्ताह के शिविर के बाद चयनित किया गया। 

रिया ने पिछले वर्ष सब जूनियर अंडर 14 में भी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपनी कोच श्रृष्टि भंडारी, शारीरिक प्रशिक्षक सतीश मौर्या एवं खेल को प्रोत्साहित करने वाले अपने विद्यालय मैनेजमेंट को दिया है। 

ऑफिस सचिव ऋतिक नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड का पहला मुकाबला 1 अगस्त को पंजाब, 3 अगस्त को तेलंगाना और लीग का अंतिम मुकाबला 5 अगस्त को असम के खिलाफ खेलेंगी। उत्तर नारी की टीम की ओर से रिया खत्री को बधाई व शुभकामनाएं।

Comments