उत्तर नारी डेस्क
बीती बुधवार की रात्रि को केदारनाथ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश आफत बनकर बरसी। केदारनाथ के पैदल मार्ग भीमबली, रामबाडा, लिंनचोली में बादल फटने की घटना सामने आ रही है जिससे भीमबली में करीब 25 से 30 मीटर हिस्सा पैदल मार्ग का पूरी तरह से वासआउट हो गया है। जबकि रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बने दो पुल बह गए हैं और लिंनचोली में भी एक बड़े क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है फिलहाल केदारनाथ की यात्रा बंद हो रखी है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर 500 से ज्यादा तीर्थ यात्री फंसे हैं। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार व पुलिस कप्तान विशाखा अशोक भदाणे प्रभावित क्षेत्रों में चले गए हैं और राहत बचाव के कार्यों में लगी टीमों की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
केदारनाथ पैदल रास्ता बंद होने के कारण आवाजाही पूर्णत प्रतिबंधित है और प्रशासन द्वारा यहां फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू करने की कवायत शुरू की जा रही है।