Uttarnari header

उत्तराखण्ड पुलिस SI भर्ती फिजिकल की तिथि घोषित, एडमिट कार्ड जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (PAC/IRB) परीक्षा-2024 (गृह विभाग के अधीन) पदों के लिए शारीरिक माप और दक्षता परीक्षण कार्यक्रम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in. से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, पुलिस दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट की तिथि 2 सितंबर घोषित हो चुकी है। यानी की आगामी 2 सितंबर से पुलिस दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट शुरू होने जा रहे हैं ऐसे में युवाओं के पास फिजिकल की तैयारी करने का बहुत कम समय बचा है इसलिए जल्द से जल्द अपनी तैयारी को पूरा कर लें। भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित होने वाली है जिसमें अभ्यार्थियों की कड़ी जांच की जाएगी इसलिए उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

इस परीक्षा का आयोजन 6 सेंटर्स पर किया जाएगा, जिनमें 46 BN पीएसी रुद्रपुर, 40 BN पीएसी हरिद्वार, IRB II देहरादून, IRB I रामनगर (नैनीताल), 31 BN पीएसी रुद्रपुर और SDRF जॉलीग्रांट देहरादून शामिल हैं।



उत्तराखण्ड पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए एडमिट कैसे डाउनलोड करें –

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको मोबाईल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।

5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

6. परीक्षा के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।


सिलेक्शन प्रक्रिया-

1. शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) – इसमे उम्मीदवारों की लंबाई, छाती और वजन को मापा जाएगा।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)- इस परीक्षा में दौड़, हाई जम्प और अन्य फिजिकल टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों की फिजिकल फिटनेस को चेक किया जाता है।

3. लिखित परीक्षा- जो भी उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट को पास कर लेंगे, उनके लिए विभिन्न विषयों की लिखित परीक्षा आयोजित करायी जाती है।

4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें अंत में अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन कराना होता है।

Comments