Uttarnari header

उत्तराखण्ड : अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं केदारनाथ में दर्शन

उत्तर नारी डेस्क 


केदारनाथ पैदल मार्ग से तीर्थ यात्रियों ने आवाजाही शुरू कर दी है। दो दिनों में 30 से ज्यादा तीर्थ यात्री पैदल यात्रा मार्ग से धाम पहुंचे हैं। हालांकि, पैदल यात्रा मार्ग पर अत्यधिक बारिश और अलर्ट होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर प्रशासन की ओर से रोका जा रहा है। मौसम साफ होने पर हेली सेवाएं भी यात्रियों को धाम पहुंच रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पैदल मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है।

सोनप्रयाग में भी केदारनाथ हाईवे को वाहनों की आवाजाही लायक बनाया जा रहा है। बार-बार भारी बारिश होने और पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, केदारनाथ पैदल मार्ग खुलने पर यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में 21 अगस्त को 20 यात्रियों का एक दल तो 22 अगस्त यानी आज 12 यात्री पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे। अभी तक 10 लाख 94 हजार 398 यात्री बाबा के दर हाजिरी लगा चुके हैं।

Comments