उत्तर नारी डेस्क
केदारनाथ धाम में बीतें दिनों सेना के चिनूक हैलीकाप्टर से महिंद्रा थार पहुँचाए जाने के बाद अब धाम में इलैक्ट्रिक गोल्फ़ कार भी पहुँचाई गई हैं। इस कार को बीते शनिवार को गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हैली के अंदर लोड कर केदारनाथ धाम पहुँचाया गया। बताया जा रहा हैं कि इस वाहन की मदद से हैलिकॉप्टर के ज़रिए केदारनाथ पहुँचने वाले बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को हैलीपैड से मंदिर तक पहुँचाया जाएगा।
बता दें कि बीतें दिनों चिनूक हैलीकाप्टर के ज़रिए केदारनाथ धाम में महिंद्रा कंपनी की दो थार गाड़ियाँ पहुँचाई गई थी,जिसमें भी बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को मंदिर पहुँचाने की बात मंदिर समिति से तत्कालीन सीईओ योगेन्द्र सिंह के द्वारा बताई गई थी,लेकिन डीजल से चलने वाले थार वाहन के केदारनाथ धाम पहुँचने पर स्थानीय लोगो और प्रकृति प्रेमियों ने चिंता ज़ाहिर की थी।अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि उसी को देखते हुए मंदिर समिति के द्वारा केदारनाथ में अब इलैक्ट्रिक गोल्फ़ वाहन मंगाया गया हों।अब केदारनाथ से महिंद्रा थार वाहन केदारनाथ धाम से वापस भेजें जाएँगे अभी इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई हैं।