Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड मौसम अपडेट, इन तीन जिलों में बारिश का अनुमान

उत्तर नारी डेस्क 

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है। उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट लेने की अपील की गई है।

उत्तराखण्ड के देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है, जबकि बाकी कुछ जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई गई है। राज्य में आधी रात से ही कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं आज गुरुवार को भी कई जगहों पर तेज बारिश लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है।

उत्तराखण्ड में कई जिले आज तेज बारिश से प्रभावित रह सकते हैं। उत्तराखण्ड मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों ही जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून में आधी रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह को भी आसमान में काले बादल छाए रहे। जबकि भारी बारिश भी कई जगह पर देखने को मिली है। इसके चलते राजधानी देहरादून में इसका तापमान पर भी काफी ज्यादा असर देखने को मिलाम। प्रदेश में कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है। चमोली,हरिद्वार,अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। पर्वतीय जनपदों में बारिश से अलर्ट रहने का सुझाव दिया गया है। खास तौर पर उत्तरकाशी जिले में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम जा रहे श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं।

Comments