उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है। पर्वतीय जिलों में तीव्र से अति तीव्र वर्षा भी देखने को मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखण्ड के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। चारधाम समेत सभी यात्रियों से अपील की गई है कि संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात में भी सतर्कता बरतें। वहीं स्थानीय लोगों से पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरी काम होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से रविवार को मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत और नैनीताल जिले के अधिकांश स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य के अन्य सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की संभावना है।