उत्तर नारी डेस्क
29 अगस्त 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के शुभ अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि के क्रीड़ा मैदान में पुरुष एवं महिला वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में चार तथा महिला वर्ग में दो टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार अनसुया प्रसाद मलासी ने बॉल को हिट करके उद्घाटन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलते हुई आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं खेल भावना से खेलना चाहिए। महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह ने सभी छात्रों से कहा कि सभी खूब खेलें और खूब पढ़े एवम हर गलत काम से दूर रहें। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के सदस्य डॉ. ममता भट्ट, डॉ. चंद्रकला नेगी, डॉ. तनुजा मौर्या, जितेन्द्र सिंह रावत तथा महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मी दत्त गर्गया एवं डॉ. सतीश तिवारी, खेल प्रशिक्षक दीपक सिंह रावत, मनवर सिंह नेगी, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता भट्ट एवं धन्यवाद ज्ञापन, डॉ. चन्द्रकला नेगी ने किया।