उत्तर नारी डेस्क
बीती रात्रि में थाना बेरीनाग पुलिस ने एक पिकअप वाहन में 8 भैंसों को बड़ी क्रूरता व बेदर्दी से ठूंस कर ले जाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मामले का विवरण-
थाना बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत काण्डे किरौली के समीप रोड पर टहलते हुए दो व्यक्ति क्रमः भूपेन्द्र सिंह कार्की व इन्द्र सिंह मेहरा ने देखा कि एक पिकअप वाहन में 8 छोटी-बड़ी भैसों पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूस कर ले जाया जा रहा है । जिसमें दो लोगों 1- रहमान पुत्र अब्दुल सईद निवासी ग्राम नरवाकोल गणाई थाना बेरीनाग 2-अनस पुत्र अजीम निवासी बिलासपुर गेट थाना गंज जिला रामपुर को मय भैसों से भरी पिकप के थाना बेरीनाग ले आये। थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी ने बताया कि यह स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता का मामला है। जिस पर उक्त दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरूद्ध थाने में पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और मामला अदालत में पेश किया जाएगा।
अपील-
पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इस तरह की गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस पशुओं के साथ हो रही क्रूरता को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।