उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक से दु:खद खबर सामने आ रही है जहां ग्राम सभा तुनेटा में ततैया के काटने से पिता पुत्र की मौत हो गई है। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर पैदा है।
बता दें, विगत दिवस सुंदरलाल ग्राम तुनेटा निवासी अपने पुत्र अभिषेक के साथ गाय चराने जंगल की ओर जा रहे थे कि अचानक ततैया द्वारा पिता पुत्र पर हमला कर दिया गया। पिता सुंदरलाल ने अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए, लेकिन उसके बावजूद भी दोनों पर ततैया द्वारा हमला जारी रहा। जिस से दोनो गंभीर रुप से घायल हो गये। इसकी सूचना पर ग्रामीण पिता पुत्र को उप जिला चिकित्सालय मसूरी लाए। जहां पर डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि सुंदरलाल 47 वर्ष और उनके पुत्र अभिषेक उम्र 8 वर्ष जंगल गाय चराने गए थे कि ततैया द्वारा हमला करने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों को उदय उप जिला चिकित्सालय लाए जहां पर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में सुंदरलाल ही घर का भरण पोषण करते थे उन्होंने मांग की कि वन विभाग द्वारा इन्हें उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम ने कहा कि उनके गांव के लिए बहुत बड़ी क्षति है और सरकार उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध करवाये।