उत्तर नारी डेस्क
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा संचालित उत्तराखण्ड मुक्त वि0वि0 अध्ययन केन्द्र में प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है। नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश से वचिंत विद्यार्थियों को इसके तहत प्रवेश दिया जाता है। स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सभी संकायों कला, वाणिज्य और विज्ञान विषयों में छात्र अपना अध्ययन जारी रख सकते हैं।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डाॅ0 प्रवीन जोशी ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सहित महाविद्यालय में समस्त विषयों की काउंसलिग और कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0डी0एस0नेगी ने बताया कि राजकीय और निजी संस्थानों में कार्यरत व्यक्ति भी इसका लाभ उठाकर अध्ययन कर सकते हैं। प्रवेश की अतिम तिथि 10 अक्टूबर वि0वि0 द्वारा निर्धारित है।