Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : डेंगू को लेकर नगर निगम अलर्ट मोड पर

उत्तर नारी डेस्क 

मानसून सीजन में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन लोगों को जागरुक कर रहा है। वहीं मानसूनी बारिश में  डेंगू बुखार का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।  हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी सहित कई शहरों में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं जिसके बाद डेंगू के केसों को लेकर देहरादून जिला प्रशासन  से लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अलर्ट मोड पर है।

इसी क्रम में बुधवार को डेंगू रोकथाम अभियान के अन्तर्गत  स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम को टीम द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया।  

क्विक रिस्पॉन्स टीम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम द्वारा बंजारावाला क्षेत्र में कुल 20 लोगों के चालान किए गए, जिसमे ₹ 110900 का अर्थदंड लगाया गया। 

वही नगर निगम के मुख्य स्वस्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना के मुताबिक अब तक कुल 76 चालान काटे  गए है जिसमे लगभग 4 लाख से अधिक धनराशि का अर्थदंड चलानी करवाई के तहत आरोपित की गई है।

Comments