उत्तर नारी डेस्क
देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा आज अपनी काबिलियत के दम पर देश-दुनिया में छाए हुए हैं। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां देवभूमि के युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा ना बिखेरा हों। आज हम आपको राज्य की एक ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू करा रहे हैं जिसने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। बता दें, मूल रूप से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम रगस्या के बूढाकेदार के निवासी डॉक्टर संजय दत्त ने यूकेपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर हरिद्वार जिले के रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर का उच्च पद हासिल किया है।
दरअसल डॉक्टर संजय विगत कुछ वर्षों से टिहरी के जीआईसी पौखाल में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा स्वर्गीय बिहारी लाल द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था लोक जीवन विकास भारती बूढ़ाकेदार से हुई है जबकि उन्होंने अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी से प्राप्त की है। तत्पश्चात संजय ने अपनी ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से पूर्ण की। इतना ही नहीं बल्कि संजय ने एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाही थौल टिहरी गढ़वाल में वर्ष 2015 मे प्रोफेसर वीणा जोशी के सानिध्य में शोध कार्य शुरू किया तथा उनके कुशल मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी कर संजय से डॉक्टर संजय दत्त बनने की विशेष उपलब्धि हासिल की है।