उत्तर नारी डेस्क
रुद्रप्रयाग जिले की गुंजन खोनियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर का पद हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर उनके परिजनों, गुरूजनों व क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।
बता दें, बीते बुधवार को लोक सेवा आयोग ने प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित किया है। जिसमें कई होनहार बेटियों ने उच्च मुकाम हासिल किया है। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के डांगी गुनाऊं की रहने वाली गुंजन खोनियाल ने पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य कर विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाई है। दरअसल गुंजन ने कक्षा 8 तक की पढ़ाई जूनियर हाईस्कूल चोपता से की है। 12वीं तक की शिक्षा उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर से हासिल की। इसके पश्चात बीएससी हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से तथा एमएससी की पढ़ाई देहरादून के एसजीआरआर विद्यालय से पर्यावरण विज्ञान से की है। वहीं, गुंजन के पिता विनोद खोनियाल जूनियर हाईस्कूल चोपता में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता सीमा खोनियाल ग्रहणी हैं। गुंजन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।
गुंजन खोनियाल की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज गौचर के प्रधानाचार्य मदन सिंह चौधरी, विद्यालय के संस्थापक सदस्य ललिता प्रसाद लखेड़ा, अध्यक्ष एवं पत्रकार दिग्पाल गुसाईं, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट, निवर्तमान पालिका सभासद अनिल नेगी, देवेंद्र नेगी, दिनेश डिमरी, दिनेश बिष्ट, अजय किशोर भंडारी, कालिंका मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, पत्रकार खुशाल सिंह असवाल, विपुल रावत, कमल कान्त कांडपाल, सुरेन्द्र कनवासी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, डा . अजीत लखेड़ा, अरूण मिश्रा, पत्रकार प्रदीप लखेड़ा, उमराव सिंह नेगी, आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए गुंजन को बधाई दी है।